Monday, September 5, 2016

Prabhu Parmeshwar Tu Kitna Bhala Hai(प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है)

Song- Prabhu Parmeshwar Tu Kitna Bhala Hai(प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है)


प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है
तेरी भलाई सदा की है
मेरा दिल तुझे धन्यवाद देता
मेरा प्राण तुझे स्तुति देता

कठिन समय में, तू मजबूत गढ़ है
अंधेरी रात में, तू उजियाला है
मेरी दुहाई तू सुनता
मेरा प्रभु कभी नहीं सोता

तू कहता है नहीं छोड़ूँगा
तू कहता है नहीं ठुकराउँगा
तेरा हाथ मेरी अगुवाई करता
तेरा सामर्थ मुझे बल देता




0 comments:

Post a Comment