Song- Parvato Ko Dekhunga Mai(पर्वतो को देखूंगा मै)
पर्वतो को देखूंगा मै
कौन है मददगार मेरा
मेरा मददगार खुदा है
जिसने ज़मीं और आसमान को बनाया है
वो तेरे पाँव को फिसलने नहीं देगा
खुदावंद है तेरा जागा हुआ
तुझे तन्हा न छोड़ेगा
मेरा निगेहबान खुदा है
जिसने ज़मीं और असमान को बनाया है
तेरी जां को बला छु भी न पाएगी
न गर्मी चाँद और सूरज की
कभी तुझको जलाएगी
मेरा साइबान खुदा है
जिसने ज़मीं और आसमान को बनाया है
0 comments:
Post a Comment