Saturday, September 3, 2016

Jai Jai Prabhu Yeshu Ki(जय-जय प्रभु यीशु की)

Song-Jai Jai Prabhu Yeshu Ki(जय-जय प्रभु यीशु की)





जय-जय प्रभु यीशु की
हमको बचाने आया जगत में
उसकी स्तुति करो
गाओ खुशी के गीत, हॅलेल्यूयिया
है धरती, है आकाश,
आया मसीह जग में
पाप का करने नाश

खून की धारा, बहती सूली से, जिससे धुले सब पाप
धो लो अब तुम अपने ह्रदय को, उसमें रहे ना दाग

ग्रहण करो तुम आज यीशू को, प्रेम की बहती धार
उसको बना लो खेवनहारा, नाव लगा लो पार

वापस आता मेरा प्रभु जी, ले जायेगा साथ
आशा मेरी अब तो यही है, चलो तुम मेरे साथ

हरदम होंगे साथ यीशु के, खुशी और शांति आराम
आयेगा वो लेने तुम्हें भी, रहना तुम भी तैयार






0 comments:

Post a Comment