Saturday, September 3, 2016

Aasmaano Mai Hoga Mera Bhi Ek Makan(आसमानों में होगा, मेरा भी एक मकान)

Song-Aasmaano Mai Hoga Mera Bhi Ek Makan




आसमानों में होगा, मेरा भी एक मकान 
उसमें रहेंगे हम जाकर, छोड़ेंगे जब ये जहाँ

मैं काहे घबराऊँ, मेरा भरोसा वही, 
उसने किया है वादा, वादा है सच्चा सही,
जगह बनाऊँ जाके, अपने पिता के यहाँ

लिखा गया मेमने की, पुस्तक में मेरा भी नाम
मुझ पापी पर हुआ था, उसके पूजन का ये काम
उसने बचाया है मुझको, वो है बड़ा मेहरबान 

झूठे जहाँ में तसल्ली, कभी नहीं पाओगे
यीशु के पास बोझ लाओ, तभी आराम पाओगे
उसके संग रहेंगे हम जाके, छोड़ेंगे जब ये जहाँ



0 comments:

Post a Comment